Press Council will issue a warrant against I and B Secretary

Press Council will issue a warrant against I and B Secretary

सूचना एवं प्रसारण सचिव के खिलाफ वारंट जारी करेगा प्रेस परिषद

नई दिल्ली। एक अप्रत्याशित कदम उठाते हुए भारतीय प्रेस परिषद ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव सुनील अरोड़ा के खिलाफ जमानती वारंट जारी करने का फैसला लिया है। प्रेस परिषद ने अरोड़ा को 11 अप्रैल को हाजिर होने के लिए समन थमाया था। सोमवार को वह हाजिर नहीं हुए जिसे देखते हुए यह फैसला लिया गया है।

प्रेस परिषद के अध्यक्ष जस्टिस (रिटायर) सीके प्रसाद की अध्यक्षता में यहां हुई बैठक में सदस्यों ने अगली सुनवाई के दिन अरोड़ा की हाजिरी सुनिश्चित कराने पर ध्वनिमत से फैसला लिया। मामले की अगली सुनवाई 22 अप्रैल को रखी गई है।

प्रेस परिषद ने 17 मार्च को स्वत: जांच गठित करने का फैसला लिया था। परिषद की गतिविधि खास तौर से प्रेस की आजादी और प्रेस परिषद अधिनियम के तहत इसके आदेश को संरक्षित करने के प्रयास के प्रति मंत्रालय की ओर से बरती जा रही उदासीनता की जांच की जानी थी। 
Press Council will issue a warrant against I and B Secretary Press Council will issue a warrant against I and B Secretary Reviewed by Unknown on 21:49:00 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.