Sushant Singh Rajput confirms split from Ankita Lokhande
मगर गुरूवार को सुशांत सिंह राजपूत ने इस बात की पुष्टि कर ही दी। इसके पहले तो केवल कयासभर जारी थे। सुशांत ने इन तमाम बातों को खारिज करते हुए कहा 'ना ही अंकिता खूब शराब पीती हैं। ना ही मेरा अाचरण खराब है। लोग अलग होते रहते हैं। यह सब समय का खेल है।'
आपको बता दें कि अब तो फिल्मी गलियारों में चर्चा थी कि अंकिता बहुत ज्यादा शराब पीती हैं। सुशांत का अपनी को-स्टार परिणीति चोपड़ा के साथ अफेयर चल रहा है। मगर सुशांत ने इन बातों को खारिज कर इस बात को स्पष्ट कर दिया है।
आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे की मुलाकात एकता कपूर के टीवी शो 'पवित्र रिश्ता' के सेट पर हुई थी। यहां से ही उनके बीच प्रेम हुआ। दिसंबर में दोनों शादी करने वाले थे मगर इसके पहले ब्रेकअप की खबरें सामने आई।
Sushant Singh Rajput Confirms Break-up With Ankita Lokhande
सब ही अफवाहों पर लगाई लगाम
जब से सुशांत और अंकिता के बीच ब्रेकअप हुआ था तब से तमाम तरह की वजहों की अटकले लगाई जा रही थी। किसी का कहना था कि अंकिता की शराब पीने कि आदत से यह ब्रेकअप हुआ, तो किसी का कहना था कि सुशांत अब किसी और को डेट करने लग गए इसलिए उन दोनों का ब्रेकअप हुआ। लेकिन दोनों में से कोई भी अपने छह साल के रिश्ते के खत्म होने की वजह नहीं बता रहा था और कोई भी अपना रिलेशनशिप स्टेट्स खुल कर नहीं बोल रहा था। लेकिन हाल ही में सुशांत ने अपने ब्रेकअप के बारे में ट्वीटर पर ट्वीट कर के सभी अटकलों पर लगाम लगाया और इसकी वजह भी साफ की।
क्या था ट्वीट
एकता कपूर के सीरियल पवित्र रिश्ता के सेट से अंकिता और सुशांत का रिश्ता शुरू हुआ था जो छह साल तक चला। यहां तक की सुशांत ने इसी साल दिंसबर में अंकिता से शादी करने घोषणा भी कि थी। लेकिन इससे पहले ही उन दोनों का ब्रेअकप हो गया। कल अपने ट्वीट के द्वारा सुशांत ने अपने ब्रेअकन को कंफर्म किया और इसकी वजह भी साफ कि। उन्होंने कहा कि ना ही अंकिता शराब कि लती है और ना ही मैं किसी को डेट कर रहा हूं। बस लोग कभी-कभी अलग हो जाते है और ये र्दुभाग्यपूर्ण हैं।
जब से सुशांत और अंकिता के बीच ब्रेकअप हुआ था तब से तमाम तरह की वजहों की अटकले लगाई जा रही थी। किसी का कहना था कि अंकिता की शराब पीने कि आदत से यह ब्रेकअप हुआ, तो किसी का कहना था कि सुशांत अब किसी और को डेट करने लग गए इसलिए उन दोनों का ब्रेकअप हुआ। लेकिन दोनों में से कोई भी अपने छह साल के रिश्ते के खत्म होने की वजह नहीं बता रहा था और कोई भी अपना रिलेशनशिप स्टेट्स खुल कर नहीं बोल रहा था। लेकिन हाल ही में सुशांत ने अपने ब्रेकअप के बारे में ट्वीटर पर ट्वीट कर के सभी अटकलों पर लगाम लगाया और इसकी वजह भी साफ की।
Neither she was an alcoholic nor I am a womaniser . People do Grow apart & its unfortunate . Period!!— Sushant S Rajput (@itsSSR) May 4, 2016
क्या था ट्वीट
एकता कपूर के सीरियल पवित्र रिश्ता के सेट से अंकिता और सुशांत का रिश्ता शुरू हुआ था जो छह साल तक चला। यहां तक की सुशांत ने इसी साल दिंसबर में अंकिता से शादी करने घोषणा भी कि थी। लेकिन इससे पहले ही उन दोनों का ब्रेअकप हो गया। कल अपने ट्वीट के द्वारा सुशांत ने अपने ब्रेअकन को कंफर्म किया और इसकी वजह भी साफ कि। उन्होंने कहा कि ना ही अंकिता शराब कि लती है और ना ही मैं किसी को डेट कर रहा हूं। बस लोग कभी-कभी अलग हो जाते है और ये र्दुभाग्यपूर्ण हैं।
Sushant Singh Rajput confirms split from Ankita Lokhande
Reviewed by Unknown
on
14:24:00
Rating:
No comments: