UPSC Result 2016 : Delhi's Tina Dabi Tops UPSC Exams, Kashmir Man In Second Slot

Delhi's Tina Dabi Tops UPSC Exams, Kashmir Man In Second Slot
Twenty-two-year-old Tina Dabi from Delhi has topped the prestigious civil services exams 2015, conducted by the Union Public Service Commission or UPSC.

In the second position was Athar Aamir Ul Shafi Khan from Jammu and Kashmir. Jasmeet Singh Sandhu, who is also from Delhi, has secured the third position. Delhi-based Jasmeet Singh Sandhu, an Indian Revenue Service officer, has secured third position.

Ms Dabi, who cleared the exam on her first attempt, was elated. "It is indeed a proud moment for me," said the Lady Shri Ram College graduate.

Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal tweeted, congratulating Ms Dabi.
Mr Khan, who is from South Kashmir's Anantnag, said it was a "dream come true" for him.

"I will not leave any stone unturned to work for the betterment of people," he said, adding that he had opted for Jammu and Kashmir cadre. "I think there is a lot of scope to fulfil the aspirations of the people from my state," he added.
 

Athar Aamir Ul Shafi Khan from Kashmir's Anantnag, has come second in the UPSC exam.

In his first attempt in 2014, Mr Khan had got into the railways and is undergoing training at the Railways Institute of Transport Management in Lucknow.

Thousands of students appear each year for the prestigious civil services examination, through which officers for the Indian Administrative Service, Indian Foreign Service and Indian Police Service, among others, are picked.

This time, 1,078 candidates were recommended for the appointment. Of these, 499 belong to the general category, 314 are from Other Backward Castes, 176 are Scheduled Castes and 89 are from Scheduled Tribes category.

There are 172 other candidates in the waiting list. The full list is available on upsc.gov.in.                

22 साल की टीना डाबी पहली कोशि‍श में बनीं सिविल सेवा परीक्षा की टॉपर, टॉप ट्वेंटी में 5 लड़कियां

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने सिविल सर्विस परीक्षा 2015 का अंतिम रिजल्ट जारी कर दिया है. 22 साल की टीना डाबी ने टॉप किया है जबकि 23 साल के अतहर आमिर उल शफी खान दूसरे स्थान पर रहे हैं. जसमीत सिंह संधु को मेरिट लिस्ट में तीसरा स्थान हासिल हुआ है. टीना ने पहली कोशिश में यह कामयाबी हासिल की है जबकि अतहर और जसमीत ने दूसरे प्रयास में यह मुकाम हासिल किया है.
उम्मीदवार यूपीएससी की वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं. रिजल्ट देखने के लिए लिंक: http://www.upsc.gov.in/

UPSC declares Final Result of Civil Services Examination


यूपीएससी
 ने सफल उम्मीदवारों की लिस्ट अपने वेबसाइट पर जारी कर दी है. आपको बता दें कि लिखित परीक्षा का आयोजन दिसंबर 2015 और इंटरव्यू का आयोजन मार्च-अप्रैल 2016 के महीने में किया गया था.
कुल 1078 उम्मीदवारों को इस परीक्षा में सफलता मिली है. जनरल कैटेगरी के 499 उम्मीदवारों, ओबीसी कैटेगरी के 314 उम्मीदवारों, एसी कैटेगरी के 76 उम्मीदवारों और एसटी कैटेगरी के 89 उम्मीदवारों ने सफलता हासिल की है.
यहां देखिए कौन हैं टॉप-10 में: 
1. टीना डाबी
2. अतहर आमिर उल शफी खान
3. जसमीत सिंह संधु
4. अरितीका शुक्ला
5. शशांक त्रिपाठी
6. आशिष तिवारी
7. शरण्या अरी
8. कुंभेजकर योगेश विजय
9. करण सत्यार्थी
10. अनुपम शुक्ला 


जानिए UPSC टॉपर टीना डाबी के बारे में:

22 साल की टीना ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज से पॉलटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया है. वह डीयू के 2011-2012 के सेशन की पॉलिटिकल साइंस की टॉपर भी रही हैं और इसी से जाहिर होता है कि इस विषय में उनकी कितनी गहरी दिलचस्पी है. अपनी इस सफलता पर टीना का कहना है कि अनुभवों से सीखने की प्रक्रिया अभी शुरू हुई है और वह आगे बढ़ने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. 

UPSC के दूसरे टॉपर अतहर के लिए यह सपने के सच होने जैसा है: वहीं, दक्षिणी कश्मीर अनंतनाग के रहने वाले 23 साल के अतहर ने अपने दूसरे प्रयास में यह सफलता हासिल की है. इससे पहले 2014 में अपने पहले प्रयास में उन्हें इंडियन रेलवे ट्रैफिक सर्विस (IRTS) में सफलता मिली थी. वह फिलहाल इंडियन रेलवे इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रांसपोर्ट मैनेजमेंट, लखनऊ से ट्रेनिंग कर रहे हैं.

Check UPSC Results 2016: New Result Declared

सिविल सर्विस एग्जामिनेशन रूल्स 16 (4) & (5) के मुताबिक 172 उम्मीदवारों की रिजर्व लिस्ट तैयार की गई है. पास होने वाले उम्मीदवारों के नंबर यूपीएससी की वेबसाइट पर 15 दिनों के भीतर जारी कर दिए जाएंगे.

Web Title : upsc declares final result of civil services examination 2015 tina dabi secures 1st rank 

Keyword : UPSC declares Final Result, Civil Services Examination 2015, Tina Dabi secures 1st rank, Result UPSC 2015, Final Result UPSC 
UPSC Result 2016 : Delhi's Tina Dabi Tops UPSC Exams, Kashmir Man In Second Slot UPSC Result 2016 : Delhi's Tina Dabi Tops UPSC Exams, Kashmir Man In Second Slot Reviewed by Unknown on 23:14:00 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.