IPL: यूसुफ-शाकिब पर भारी पड़े कार्तिक, गुजरात ने KKR को 5 विकेट से हराया

दिनेश कार्तिक ने 51 रन बनाए।
कोलकाता.IPL-9 के 38th मैच में गुजरात लायंस ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 6 विकेट से हरा दिया। केकेआर के 158 रन के जवाब में गुजरात ने 18 ओवर में 5 विकेट खोकर 164 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। गुजरात के लिए दिनेश कार्तिक ने जबरदस्त इनिंग खेली। उन्होंने 28 बॉल में 8 चौके और एक सिक्स की बदौलत मैच विनिंग 51 रन बनाए। गुजरात ने ऐसे पाया 158 का टारगेट...
- केकेआर के लिए ब्रैड हॉग, शाकिब अल हसन, पीयूष चावला और आंद्रे रसेल ने एक-एक विकेट लिया।
- 11 मैच में 7 जीत के साथ 14 प्वाइंट लेकर गुजरात अब प्वाइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गया है, जबकि केकेआर 13 प्वाइंट के साथ तीसरे नंबर पर है।
- 158 रन के जवाब में गुजरात ने अच्छी शुरुआत की। ओपनर स्मिथ और मैक्कुलम ने 5.3 ओवर में 42 रन जोड़े।
- ड्वेन स्मिथ 27 रन बनाकर शाकिब अल हसन की बॉल पर बोल्ड हुए।
- ब्रेंडन मैक्कुलम 29 रन बनाकर पीयूष चावला की बॉल पर मनीष पांडे के हाथों लपके गए। सुरेश रैना 14 रन बनाकर रसेल की बॉल पर आउट हुए।
गुजरात लायंस का स्कोर बोर्ड
बैट्समैन रनबॉल46
ड्वेन स्मिथबो. शाकिब अल हसन271841
ब्रेंडन मैक्कुलमकै. मनीष बो. पीयूष292432
सुरेश रैनाकै. हॉग बो. रसेल141810
दिनेश कार्तिकस्टम्प उथप्पा बो. हॉग512981
एरॉन फिंचरन आउट291032
रवींद्र जडेजानॉट आउट9901
ड्वेन ब्रावोनॉट आउट0000
कैसी रही केकेआर की पारी
- केकेआर ने गुजरात लायंस को जीत के लिए 159 रन का टारगेट दिया है।
- सिर्फ 24 रन पर 4 विकेट गंवाने वाली केकेआर के लिए सबसे अधिक रन शाकिब अल हसन (66) ने बनाए, जबकि यूसुफ पठान (63) सेकंड बेस्ट बैट्समैन रहे।
- केकेआर ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 158 रन बनाए।
किस बैट्समैन ने बनाए कितने रन
- केकेआर की शुरुआत बेहद खराब रही। उसे 15 रन के टीम स्कोर पर दो झटके लगे।
- गौतम गंभीर (5) को प्रवीण कुमार ने बोल्ड किया। इसी ओवर में उन्होंने मनीष पांडे (0) को दिनेश कार्तिक के हाथों कैच कराया।
- रॉबिन उथप्पा 14 रन बनाकर धवल कुलकर्णी की बॉल पर आउट हुए, जबकि सूर्यकुमार यादव (4) को ड्वेन स्मिथ ने रैना के हाथों कैच आउट कराया।
- जब 24 रन पर 4 विकेट गिरे तो लगा केकेआर 100 रन तक भी नहीं पहुंच पाएगी, लेकिन वैसा हुआ नहीं।
-यूसुफ पठान और शाकिब अल हसन ने 14.1 ओवर में 134 रन जोड़कर 158 रन तक पहुंचा दिया।
केकेआर का स्कोर बोर्ड
बैट्समैन रनबॉल46
रॉबिन उथप्पाकै. कार्तिक बो. धवल141030
गौतम गंभीरबो. भुवनेश्वर5600
मनीष पांडेकै. कार्तिक बो. भुवनेश्वर0200
सूर्यकुमार यादवकै. रैना बो. स्मिथ41200
शाकिब अल हसननॉट आउट664944
यूसुफ पठाननॉट आउट634171
IPL: यूसुफ-शाकिब पर भारी पड़े कार्तिक, गुजरात ने KKR को 5 विकेट से हराया IPL: यूसुफ-शाकिब पर भारी पड़े कार्तिक, गुजरात ने KKR को 5 विकेट से हराया Reviewed by Unknown on 14:35:00 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.