Happy Holi 2016 : Dev Anand never comes in Raj Kapoor's Holi

देव आनंद कभी नहीं आए राज कपूर की होली में

राज कपूर, प्राण 
Image copyright RK Studio
हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री की होली सिर्फ़ कलाकारों नहीं, फ़िल्म प्रशसंकों के लिए भी कौतूहल का विषय रहती है.

बॉलीवुड में सबसे मशहूर है कपूर परिवार की होली. पृथ्वीराज कपूर से शुरू हुई होली मनाने की परंपरा राज कपूर तक चली. राज कपूर के ज़माने में आरके स्टूडियो की होली का पूरी हिंदी फ़िल्मी इंडस्ट्री साल भर बेसब्री से इंतजार करती थी.

उस ज़माने में जिस भी छोटे-बड़े कलाकार को राज कपूर के यहां होली खेलने का न्योता मिलता था वह बहुत गर्व महसूस किया करता था क्योंकि इससे इंडस्ट्री में उसकी हैसियत का अंदाज़ा होता था.
राज कपूर, शम्मी, रणधीर 
Image copyright RK Studio
फ़िल्म समीक्षक जयप्रकाश चौकसे कहते हैं, "कई नए कलाकारों को यहां अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता था, जैसे अमिताभ बच्चन को मिला था. अमिताभ बच्चन की लगातार 9 फ़िल्में असफल होने के बाद वह एक बार आरके स्टूडियो चले आए. तब राज कपूर ने उनसे कहा आज कोई धमाल हो जाए, देखो कितने सारे लोग आए हैं सब तुम्हारी प्रतिभा देख सकेंगे."

"तब पहली बार अमिताभ बच्चन ने अपनी आवाज़ में 'रंग बरसे भीगे चुनर वाली' गाया और इस कदर झूमे कि सब उनके दीवाने हो गए. सालों बाद यश चोपड़ा ने उसे गाने को अपनी फ़िल्म सिलसिला में इस्तेमाल किया था."
राज कपूर, शम्मी कपूर, शशि कपूर, बबीता, रणधीर कपूर 
Image copyright RK Studio
आरके स्टूडियो में मेहमानों का स्वागत उन पर रंग भरी बाल्टी उंड़ेलकर किया जाता था और फिर उन्हें रंग-भरे पूल में डुबकी लगानी पड़ती थी. जो ज्यादा ना-नुकुर करता उसे जबरन पूल में फेंक दिया जाता. फिर शुरू होता था ढोल, मंजीरों और हारमोनियम के साथ गीत-संगीत का कार्यक्रम, जिसे राज कपूर अपने सभी फ़िल्म जगत के दोस्तों के साथ गाया करते.

आरके स्टूडियो की ऐतिहासिक होली में नरगिस, वैजयंती माला, हेमा मालिनी, धर्मेन्द्र, दिलीप कुमार, मनोज कुमार, राजेंद्र कुमार, जीतेंद्र, दारा सिंह, राकेश रोशन, प्राण, प्रेमनाथ, मिथुन, राजेश खन्ना, अमिताभ, अनिल कपूर, शत्रुघ्न सिन्हा, राखी, रेखा, श्रीदेवी, ज़ीनत अमान जैसे कलाकार शिरकत किया करते थे.
राज कपूर, प्रेम चोपड़ा
Image copyright RK Studio
जयप्रकाश चौकसे के अनुसार, "इस होली में सभी मौजूद रहते थे, देव आनंद को छोड़कर. उन्हें होली खेलना पसंद नहीं था. वह हमेशा इस त्यौहार से दूर रहते थे और राज साहब इस बात को अच्छी तरह जानते थे, इसलिए उन्होंने कभी देव साहब पर होली खेलने के लिए ज़ोर नहीं डाला."

"सबके चले जाने के बाद शाम को 4 बजे राज कपूर से मिलने किन्नर आया करते थे. आरके स्टूडियो में वह लोग उनके सामने रंग उड़ाते, रंग लगाते और उन्हें भी अपने साथ नचवाते. राज कपूर अपनी नई फ़िल्मों के गीत उन्हें सुनाते और उनकी मंजूरी मिलने के बाद ही उसे फ़िल्म में रखते."
अमिताभ, जीतेंद्र, प्रेमनाथ 
Image copyright RK Studio
"राम तेरी गंगा के गानों में से एक गाना किन्नरों को अच्छा नहीं लगा तो राजकपूर ने उसी वक़्त रविन्द्र जैन को बुलाया और उन्हें एक नया गीत बनाने को कहा. तब 'सुन साहिबा सुन' बनकर तैयार हुआ और किन्नरों को वह बेहद पसंद आया. उन्होंने राज कपूर को कहा कि देख लेना ये गीत सालों चलेगा और ऐसा ही हुआ."

राज कपूर की पोती करीना कपूर कहती हैं, "मैंने सात साल तक अपने दादा जी के साथ होली मनाई लेकिन उनके जाने के बाद हमने होली खेलना छोड़ दिया. उन्होंने होली खेलने का नया अंदाज पेश किया था, लेकिन अब ऐसा कुछ भी नहीं बचा है...अब बस यादें ही रह गई हैं."
राजकपूर, सितारा देवी, रणधीर, राजीव 
Image copyright RK Studio
1988 में राजकपूर की मृत्यु के बाद उनके बच्चों ने होली का जश्न धूमधाम से मनाना बंद कर दिया.
राज कपूर के बाद जिन बॉलीवुड सितारों की होली पार्टी चर्चित हुई उनमें अमिताभ बच्चन, यश चोपड़ा और सुभाष घई के नाम शामिल हैं. सुभाष घई की होली पार्टी उनके मड आइलैंड वाले बंगले पर होती थी. 80 के दशक में तमाम फ़िल्मी सितारे घई की होली पार्टी का लुत्फ उठाते थे तो यश चोपड़ा अपने यश राज स्टूडियो में होली मनाया करते थे.
राजकपूर, अमिताभ 
Image copyright RK Studio
अमिताभ बच्चन के जुहू वाले बंगले पर आयोजित की जाने वाली होली पार्टी में बॉलीवुड के तमाम बड़े कलाकार शामिल होते थे. बच्चन फैमिली हर साल इस जश्न को उत्साह से मनाती थी लेकिन 2008 में मुंबई पर हुए चरमपंथी हमलों के बाद बच्चन फैमिली ने 2009 में होली नहीं मनाई.

तब अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर लिखा था, "चरमपंथी हमले के बाद हमें इस तरह का जश्न नहीं मनाना चाहिए."

वैसे भी, अपने पिता हरिवंश राय बच्चन और माता तेजी बच्चन की मृत्यु के बाद अमिताभ ने धूमधाम से होली मनाना बंद कर दिया.
जावेद अख़्तर, शबाना आज़मी 
Image copyright Kabir
पिछले कुछ सालों से शबाना आजमी और उनके पति जावेद अख्तर ने अपने जुहू वाले घर पर होली पार्टी बेहद शानदार तरीके से मनाना शुरू की है. इसमें इंडस्ट्री के कई बड़े चेहरों के साथ नए चेहरे भी दिखते हैं जो होली का लुत्फ़ लेते हैं.
Happy Holi 2016 : Dev Anand never comes in Raj Kapoor's Holi Happy Holi 2016 : Dev Anand never comes in Raj Kapoor's Holi Reviewed by Unknown on 16:06:00 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.