India vs Australia

ऑस्‍ट्रेलिया में भारत ने पहली बार किया क्‍लीनस्‍वीप, दुनिया की नंबर टी20 टीम भी बना

 India vs Australia
सिडनी में हुए तीसरे टी20 मुकाबले में रविवार को भारत ने ऑस्‍ट्रेलिया को सात विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत दुनिया की नंबर एक टी 20 टीम भी बना। भारत इस श्रृंखला से पहले आठवें स्थान पर था। टीम इंडिया इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट में नंबर एक और वनडे में नंबर दो टीम है।
आस्ट्रेलिया के 198 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने रोहित (52) और विराट कोहली (50) के अर्धशतकों के अलावा रैना की 25 गेंद में नाबाद 49 रन की पारी से अंतिम गेंद पर तीन विकेट पर 200 रन बनाकर टी20 क्रिकेट में लक्ष्य का पीछा करते हुए अपनी तीसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज की। रैना ने छह चौके और एक छक्का जड़ा। इसके साथ ही भारत ने आस्ट्रेलियाई सरजमीं पर पहली बार द्विपक्षीय श्रृंखला जीती और उसमें क्लीनस्वीप भी किया। रैना ने युवराज सिंह 12 गेंद में नाबाद 15 के साथ चौथे विकेट के लिए 5.1 ओवर में 53 रन की अटूट साझेदारी की। भारत को अं‍तिम ओवर में17 रन चाहिए थे। युवराज ने उनकी पहली दो गेंदों पर चौका और छक्का जड़ा। तीसरी गेंद पर बाई का एक रन लेने के बाद रैना ने अगली दो गेंदों पर दो-दो रन बनाए और फिर अंतिम गेंद पर चौके के साथ भारत को जीत दिलाई।
इससे पहले, शेन वाटसन के तूफानी शतक की बदौलत आस्ट्रेलिया भारत को 197 रनों का लक्ष्य देने में कामयाब रही। वाटसन ने जीवनदान का फायदा उठाकर अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलते हुए 71 गेंद में छह छक्कों और 10 चौकों की मदद से नाबाद 124 रन बनाए जो टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दूसरा सर्वेच्च व्यक्तिगत स्कोर है। उन्होंने शान मार्श के साथ दूसरे विकेट के लिए 53 और हेड के साथ चौथे विकेट के लिए 93 रन की साझेदारी की।
वाटसन टी20 इंटरनेशनल मैच में शतक जड़ने वाले दुनिया के 15वें और आस्ट्रेलिया के दूसरे बल्लेबाज है। टी20 मैच में उनसे अधिक रन आस्ट्रेलिया के नियमित टी20 कप्तान आरोन फिंच 156 ने ही बनाए हैं जो चोटिल होने के कारण इस मैच में नहीं खेल पाए। वाटसन पहले बल्लेबाज हैं जिन्होंने भारत के खिलाफ टी20 में शतक जड़ा। इससे पहले भारत के खिलाफ सर्वाधिक व्यक्तिगत पारी वेस्टइंडीज के क्रिस गेल के नाम थी जिन्होंने मई 2010 में ब्रिजटाउन में 98 रन बनाए थे।
Live Cricket Scorecard: India vs Australia, 3rd T20I

LIVE UPDATES
रैना ने चौका जड़ कर भारत को दिलाई जीत और t20 सीरीज में टीम इंडिया ने किया क्लीन स्वीप
आखिरी गेंद पर चाहिए दो रन
पांचवी गेंद पर भी रैना ने लिया दो रन
चौथी गेंद पर रैना ने लिया दो रन
तीसरी गेंद पर युवराज ने लिया एक रन
दूसरी गेंद पर युवराज ने जड़ा छक्‍का
पहली गेंद पर युवराज का चौका
रैना युवराज खेल रहे हैं क्रीज पर
भारत का स्कोर 19 ओवर को बाद 181 रन 3 विकेट के नुकसान पर
भारत को 19 गेंदों पर 34 रनों की जरूरत
वाटसन ने रैना को फेंकी वाइड बॉल
युवराज ने तीसरी गेंद पर खोला खाता
रैना ने वाटसन की गेंद पर जड़ा चौका
भारत को 24 गेंदों पर 42 रनों की जरुरत
रैना ने जड़ा एंड्रयू के गेंद पर चौका
भारत का स्कोर 15 ओवर को बाद 147 रन 3 विकेट के नुकसान पर
युवराज सिंह आये हैं कोहली की जगह खेलने
भारत को अभी 31 गेंदों पर 52 रनों की जरुरत
कोहली 50 रन बना कर स्टंप आउट
कोहली ने लगाई 35 गेंदों पर हॉफ सेंचुरी
कोहली हॉफ सेंचुरी से दो रन दूर
कोहली ने लगाया कैमरुन के गेंद पर चौका
भारत के अभी 35 गेंदों पर 55  रनों की जरुरत
भारत का स्कोर 14 ओवर को बाद 139 रन दो विकेट के नुकसान पर
रैना ने जड़ा टेट को चौका
भारत को जीतने के लिए 10 का चाहिए रन रेट
रैना आये हैं खेलने क्रीज पर
भारत का स्कोर 13 ओवर को बाद 131 रन दो विकेट के नुकसान पर
रोहित शर्मा 52 रन पर आउट
भारत के अभी 52 गेंदों पर 82 रनों की जरुरत
कोहली 24 गेंदों पर 35 रन तो वहीं शर्मा 33 गेंदों पर 45 रन बनाकर खेल रहे हैं
11 ओवर के बाद भारत का स्कोर 112 रन एक विकेट के नुकसान पर
मैक्सवेल की गेंद पर रोहित ने जड़ा छक्का
पिछले चार ओवर में भारत ने बनाये है सिर्फ 30 रन
10 ओवर के बाद भारत का स्कोर 104 रन
जीतने के लिए 9.27 का चाहिए रन रेट
भारत को अभी 66 गेंदों पर 102 रन की दरकार
9 ओवर के बाद भारत का स्कोर 96 रन 1 विकेट के नुुकसान पर
9 वे ओवर में आये सिर्फ 5 रन
कैमरून की गेंद पर रोहित ने लिये दो रन
भारत को अभी 72 गेंदों पर 107 रनों की जरुरत
कोहली 17 गेंदों पर 27 रन तो वहीं शर्मा 22 गेंदों पर 32 रन बनाकर खेल रहे हैं
8 ओवर के बाद भारत का स्कोर 91 रन 1 विकेट के नुुकसान पर
रोहित ने लिया एक रन कोहली आये क्रीज पर
रोहित ने किया वॉटसन को चौके से स्वागत
भारत को चाहिए 77 गेंदों पर 113 रन
7 ओवर के बाद भारत का स्कोर 81 रन 1 विकेट के नुुकसान पर
7 ओवर के पहली चार गेंदों पर भारत ने बनाये 6 रन
कोहली 10 गेंदों पर 18 रन तो वहीं शर्मा 17 गेंदों पर 24 रन बनाकर खेल रहे हैं
6 ओवर में भारत का स्कोर 74 रन 1 विकेट के नुुकसान पर
एंड्रयू को कोहली ने जड़ा छक्का
भारत को जीतने के लिए चाहिए 9 का रन रेट
तीसरी गेंद पर कोहली ने लिए दो रन
एंड्रयू के ओवर की पहली दो गेदों पर कोई रन नहीं
भारत को अभी 90 गेंदों पर 136 रनों की जरुरत 9 विकेट हाथ में
5 ओवर में भारत का स्कोर 62 रन एक विकेट के नुुकसान पर
कोहली ने मारा चौका
चार ओवर के बाद भारत का स्कोर 49 रन एक विकट के नुकसान पर
कोहली आये क्रीज पर, पहली गेंद पर कोई रन नहीं
धवन कैच आउट
वॉटसन के पहली गेंद पर ही धवन ने जड़ा चौका
धवन 7 गेंदों पर 22 रन तो वहीं रोहित 11 गेंदों पर 16 रन बना कर खेल रहे हैं।
तीन ओवर के बाद भारत का स्कोर 32 रन बिना किसी नुकसान के
धवन ने टेट को ओवर की अखिरी गेंद पर फिर जड़ा चौका
धवन ने टेट को जड़ा छक्का
धवन ने टेट को जड़ा चौका
ऑस्ट्रलियन गेंदबाज टेट ने अपने दूसरे ऑवर में फेंकी  दो वाइड बॉल
2 ऑवर पूरे भारत ने बिना किसी नुकसान के बनाये 18 रन
रोहित शर्मा ने जड़ा दूसरा चौका, 8 गेंद पर 10 रन बना कर खेल रहे हैं शर्मा
रोहित शर्मा ने पहले ही ओवर में जड़ा चौका, धवन ने अभी नहीं खोला खाता
टीम इंडिया ने एक ओवर में बनाए 7 रन
इस समय रोहित शर्मा और शिखर धवन क्रीज पर
198 रन का टारगेट चेज करने के लिए उतरी टीम इंडिया
124 रन बनाकर नॉट आउट रहे शेन वॉटसन, भारत को मिला 198 रनों का लक्ष्‍य
5 विकेट गंवाकर 20 ओवर में ऑस्‍ट्रेलियाई टीम ने बनाए 197 रन
ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर 168 रन
वॉट्सन का तूफानी शतक। 62 बॉल पर 10 चौके और 5 छक्‍कों की मदद से बनाए 102 रन
शेन वॉट्सन ने बदला गेम का रुख, 90 रन बनाकर खेल रहे हैं
ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर 16 ओवर में 149 रन
शेन वॉट्सन फिफ्टी बनाकर खेल रहे हैं
डेब्यू करने वाले उस्मान ख्वाजा को आशीष नेहरा ने कप्तान धोनी के हाथों कैच आउट कराया। वे 14 रन बना सके।
शॉन मार्श को आर. अश्विन ने 9 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड किया।
ग्लेन मैक्सवेल (3) को युवराज सिंह ने अपने खाते के पहले ही ओवर की पहली बॉल पर रैना के हाथों कैच आउट कराया।
ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया।
टीम इंडिया पहले दोनों मुकाबले जीतकर सीरीज अपने नाम कर चुकी है।
चोटिल फिंच के बाहर होने के कारण शेन वॉटसन ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी कर रहे हैं।
India vs Australia India vs Australia Reviewed by Unknown on 19:55:00 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.